Natasha

Add To collaction

love Story

बारिश की बूँदे पड़ने पर मिट्टी से जो प्यारी सी खुशबू आती है ना, कुछ उसी तरह का होता है पहला प्यार।

आज भी जब कभी अनुराग अपने पुराने स्कूल और शहर से गुजरता है तो उसे अंशुल के साथ बिताये पल याद आ जाते हैं और अंशुल, जब कभी किसी के मुँह से अनुराग नाम सुनती है तो पलट कर जरूर देखती है।  

पहला प्यार कोई कहाँ भूल पाता है !

   0
0 Comments